Samarpan 2015 : Awards & Felicitation Programme



प्रिय साथियो,

सादर प्रणाम,

आपका साथ हमेशा से हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है आप सभी मित्रो के सहयोग से हमें कई विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी का मौका मिला है |

विगत कई वर्षो से हमारे मन में एक विशेष सम्मान समारोह के आयोजन की इच्छा थी जिसमे समाज के उन सज्जनो / संस्थाओ का सार्वजानिक मंच पर आदर और सम्मान करने की योजना थी जो उल्लेखनीय कार्य करते है पर ज्यादा प्रसिध्द, प्रभावशाली  व धनी नहीं होते है । 

परन्तु वे महान व्यक्ति / संस्था अपने सीमित संसाधनो के बावजूद अपने पूर्ण समर्पण के कारण समाज को कुछ ऐसा योगदान देते है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है |
बहुत सारे ऐसे सज्जन व्यक्तियों / संस्थाओ  के महान कार्यो के  उदाहरण हमारे सामने समय समय पर पढ़ने में आते है ।

यह महान व्यक्ति / संस्थाऐ समाज के सामान्य लोग होते हुए भी असाधारण कार्य कर  हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत होते है ।

रुक्मणी फाउंडेशन एवं अशोका पैलेस द्वारा इन सज्जन एवं महान व्यक्तियों (संस्थाओ) के  उल्लेखनीय कार्यो के सम्मान में एक वार्षिक सम्मान समारोह के आयोजन का निर्णय किया है । प्रथम वर्ष इस सम्मान समारोह का नाम "समर्पण" रखा गया है ।

सम्मानित व्यक्तियों / संस्थाओ  के चयन में लिए एक ज्यूरी (निर्णायक  मंडल) का गठन किया गया है |   सुझाव , अनुशंषा (Recommendation) , नामांकन (Nomination) की उचित  प्रक्रिया रखी गयी है ।

इसमें आप सभी मित्र और कोई भी व्यक्ति , निम्न माध्यमो से किसी भी योग्य सज्जन / संस्था को सम्मान के लिए अनुशंषा  (Recommend) कर अपना सुझाव दे सकते है ।

1) अत्यंत आसानी के लिए, आप इस लिंक ( http://goo.gl/forms/PgWBaSTS2C ) पर जाकर योग्य सज्जन /  की जानकारी ऑनलाइन भर कर अनुशंषा कर सकते है |   इसमें योग्य व्यक्ति / संस्था का नाम , संपर्क मोबाइल नंबर , उनके एक-दो उल्लेखनीय कार्य , आपका नाम और आपके  मोबाइल नंबर्स ऑनलाइन भर कर जमा कर सकते है , यह अत्यंत आसान है , जो जानकारी आपके पास उपलब्ध है भर दे और बाकी खाने खाली छोड़ दीजिये |

2) अशोका बेकरी पर एक फॉर्म उपलब्ध है जिसमे उपरोक्त सारी जानकारी भर कर आप भरे हुए फॉर्म को  पुनः अशोका बेकरी पर जमा कर सकते है

3) आप हमारे व्हाट्स एप्प मोबाइल नंबर 088903 70930 पर योग्य व्यक्ति / संस्था का नाम एवं मोबाइल नंबर भेज कर अनुशंषा व नामांकन कर सकते है ।

4) लेटेस्ट updates और हमारे फेसबुक पेज को लाइक  करने के लिए कृपया  https://www.facebook.com/rukmanifoundationindia पर जाये |

सभी माध्यमो से अनुशंषा / नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10  अप्रैल 2015 है ।


सम्मान के लिए अनुशंषित एवं नामांकित व्यक्तियों / संस्थाओ  में से बेहतरीन व्यक्तियों / संस्थाओ की अंतिम सूची का निर्णय ज्यूरी के सदस्यों द्वारा किया जायेगा ।  सूची की घोषणा 17   अप्रैल 2015 को की जाएगी ।